मानव की अज्ञानता के कारण देश व दुनिया में जिस समस्याओ का बोलबाला है उसमे विश्व की बढ़ती हुई जनसँख्या, कन्या, भ्रूणहत्या,बेरोजगारी, लैंगिंक असमानता भुखमरी, पर्यावरण प्रदूषण आदि मुख्य जटिल समस्याएं हैं इन सभी समस्याओं के मूल कारणों को चिन्हित कर प्रचार प्रसार के माध्यम से उनका निवारण करते हुए धरती बचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।
आवश्यक निर्देश-
सिद्धार्थ सहायता ट्रस्ट किसी भी प्रकार के लिंग भेद-भाव के खिलाफ
है इस संस्था से वही माता व पिता संपर्क करें जिनको पहला संतान हो
चुका है वह अपने दूसरे संतान के लिए संपर्क करें जैसे यदि पहला पुत्र
है तो पुत्री के लिए संपर्क करें अथवा यदि पहला संतान पुत्री है तो पुत्र संतान के लिए संपर्क करें।